I, Krishna, present you here, my 100+ literary works—poems and stories. I hope, I shall plunder your heart by these. Let you dive into my imaginary world. I request you humbly to give your precious reviews/comments on what you read and please share it with your loved ones to support my works.

🙏🏽 Thanks...! 🙏🏿

What's new/special message for the readers...👇🏿

"Life की परछाई: Chapter 4Chapter 5Chapter 6Chapter 7 • Chapter 8 • Chapter 9" has published on 8th August, 2025. अगर आपको online reading में असुविधा होती है, और आप इसे printed form में पढ़ना चाहते हो, तो post के bottom में दिए 'Download and Print' button को click करके आप उसका printout करवा लेना। जिसमें 'Download and Print' button नहीं है उसके लिए आप 'Google form' को भरकर मुझे send कर दो, मैं आपको pdf भेज दूंगा। इसके अलावा सबसे अंत में UPI QR code भी लगा हुआ है, अगर आप मेरे काम को अपने इक्षा के अनुरूप राशि भेंट करके सराहना चाहते हो तो, आप उसे scan करके मुझे राशि भेंट कर सकते हो। जो आप वस्तु भेंट करोगे, वो शायद रखा रह जाए, परंतु राशि को मैं अपने जरूरत के अनुसार खर्च कर सकता हूँ। ध्यानवाद !
Specials
-------------------->Loading Special Works...
📰 Random, Popular, Featured Posts
Loading...

Life की परछाई

 ॥ हमदर्द सा कोई ॥

● Life की परछाई ●

Bilingual story in Hindi with English text

written by AnAlone Krishna

 The story continue after
"Hope Without Hope"


Theme:- 
Based on; Explaining the concept of, "Whatever we choose in our life, we will always go with their consequences. May we choose to live as we like to, may we choose to live adjusting with our families, or may we rebel with our families, we will struggle in our life."

Contents:-

Part - I

Prelude 1: "Loose her before you loose everything for her." :  (Published on 9th March, 2023 A.D.)

Prologue:- 
अपनी बेटी मेहक की वजह से पूर्वी का अभिलाषा के life में वापस आने से अभिलाषा अपनी बचपन की सहेली पूर्वी के साथ बिताए अपने पलों को लम्हां-लम्हां अनचाहे ही एक बार फिर से याद करने लगती है। जिसे एक side से एक बार दोबारा याद करने के लिए वह अपने बचपन से लेकर आज तक की सारी photo album को इकट्ठा करती है, और उन snapshots को पलटते हुए उन पलों को याद करती है।

  1. Chapter 1 : An Introduction ( Published on 8th August, 2023 A.D.)
  2. Chapter 2 : Understanding the characters (Published on 8th August, 2023 A.D.)
  3. Chapter 3 : The characters' growth (Published on 8th August, 2023 A.D.)
  4. Chapter 4 : Perspectives of Life and Relationship (Published on 8th August, 2025 A.D.)
  5. Poem 1 : क्या दोबारा फिर कभी इश्क़ होगा ! (Written on 5th October, 2022 A.D)
  6. Chapter 5 : The Worthy Heirs (Published on 8th August, 2025 A.D.)
  7. Chapter 6 : Trail and Follies (Published on 8th August, 2025 A.D.)
  8. Chapter 7 : Feet in the swamp (Published on 8th August, 2025 A.D.)
  9. Chapter 8 : Second Birth (Published on 8th August, 2025 A.D.)
  10. Poem 2 : My Second Childhood (Published on 29th June, 2017 A.D.)
  11. Chapter 9 : To the Sisters, Brothers and Friends (Published on 8th August, 2025 A.D.)

Split Part 1 : "सलोनी की खुशबू" (Published on 13th May, 2025 A.D.)

Part - II

Split Part 2 : "मैं कौन हूँ ?" (नुक्कड़-नाटक; next work...)

Prologue:- 
जब भी कोई बच्चा जन्म लेता है, उसे नाम मिलता है उसके माता-पिता के द्वारा, पहचान मिलती है परिवार और समाज के द्वारा; सम्मान/अभिमान/अपमान मिलता है उसके परिवार और समाज के सामाजिक छवि, उपलब्धि और आर्थिक/सामाजिक/राजनैतिक स्तर के आधार पर। पर जिस भी शिशु की बौद्धिकता में ज्ञान का ज्योत जगता है, वह अपने स्वयं के अस्तित्व को टटोलता है, कि वह कौन है, क्या है, किसी और के कारण मिल रहे पहचान के अलावा। वह अपने social identity को छोड़कर individual identity को बनाने/समझने/स्थापित करने की कोशिश करता है। अभिलाषा अपने परिवार और समाज से मिले पहचान को पीछे छोड़कर उदय के साथ नई identity की ओर कदम बढ़ा चुकी है। पर वक्त में यह बदलाव एक पल में नहीं आया, कि कल या फिर सुबह वो दोनों अपने परिवार और समाज की वजह से जाने जाते थे, और आज या शाम को इनकी पहचान बदल गई और अपने खुद के नाम से जाने लगे। इसकी शुराऊत तभी ही हो गई थी जब इनका दिमाग खुला, ये अपने teenage cross करके adult हुए और maturity की ओर बढ़ने लगे। यानि कि जब वो college पहुँचे, एक-दूसरे से मिले। तभी से ही धीरे-धीरे इनका अलग सोंच, इनके actions की वजह से इनकी खुद की छवि बनने लगी थी। और समाज इनका दामन तब पूरी तरह छोड़ दिया, जब यह अपने साथ किसी ऐसी बच्ची को उठा लाए, जिसका कोई पहचान नहीं था। इनके जीवन में यह बदलाव का प्रक्रिया कहाँ से शुरू हुआ और कहाँ इनका खुद का individuality स्थापित हुआ, यह आप इस भाग में जानोगे।

  1. Chapter 10 : Individuality (wait for next year)
  2. Chapter 11 : Social Dependency (wait for next year)
  3. Chapter 12 : Need of better social relations (wait for next year)
  4. Chapter 13 : Real well-wishers (wait for next year)
  5. Chapter 14 : Thanking friends (wait for next year)
  6. Chapter 15 : Retirement Plan,...(wait for next year)

Split Part 3 : "मेहक किसकी है ?" (Pending...)

Part - III

Prologue:-

  1. Chapter 16 : The Ideological Conflicts 

Lines from the story:-
"मैं जैसी life चुनी, मैं उसे जी रही हूँ। उसे जैसी life मिली, वह उसे जी रही है। हम दोनों के decisions के अपने-अपने benefits रहें, और अपने-अपने struggles भी। पर जिसपर कोई choice जबरदस्ती थोपी गई, सबसे ज्यादा बुरा तो उसके साथ हुआ। खैर, मेरे बच्चें भरोसा करते हैं कि जो struggles आज वो face कर रहे हैं वो कभी हमने भी face किए हैं इसलिए आज वो हमारे साथ open हैं, और उसके बच्चे को डर है उसकी सोंच की वजह से कि वो उन्हें support नहीं करेंगे इसलिए उनके बीच generation-gap बनती जा रही है।"

Massage:- 

(In Hindi) "सामाजिक, आर्थिक, आध्यात्मिक और मनोवैज्ञानिक रूप से स्वतंत्र और आत्मनिर्भर बनने के लिए; हमें अपने निर्णय स्वयं लेने की आदत बनाने की जरूरत होती है। क्योंकि जो कुछ भी हम अपने जीवन में चुनते हैं, हमें हमेशा आगे चलकर उनके परिणामों को जीना पड़ता है। जब भी हम अपने निर्णय खुद से लेना शुरू करते हैं, तो हम उन निर्णयों के पूर्वानुमानों को भी समझना और सीखना शुरू करते हैं और उन परिस्थितियों के लिए स्वयं को तैयार करना भी शुरू करते हैं। लेकिन, अगर हम अपने स्वयं के निर्णयों को लेने की अपनी जिम्मेदारियों को हम छोड़ने की आदत बना ले, तो हम भविष्य के पूर्वानुमानों के बारे में नहीं सीख सकते हैं, जिससे बाद हमें हमेशा उन निर्णयों के परिणामों के साथ स्वयं को समायोजित(adjust) करना होगा।"

(In English) "For become self reliance, independent socially, economically, spiritually, and psychologically; we need to make our habit of taking decisions of ourself independently. Because whatever we choose in our life, we will always go with their circumstances. Whenever we start taking decisions of ourselves, we also stats learning the presumptions of that decisions and also starts preparing ourselves for those circumstances. But, if we made our habit of leaving our responsibilities of taking decisions of ourselves, we can not learn about the future presumptions, so always have to adjust ourself with them."

--------------------
Preface:- 
"यह कहानी मै अपनी college time की crush को dedicate करने लिए लिख रहा था। वह मानती थी कि मैं uncultured, unsocial, immature person हूँ। वो कहती थी कि मुझे अच्छे संस्कार नहीं मिले, मै समाज/संस्कृति/अपनी सभ्यता के against सोच रखने वाला इंसान हूँ। यह कहानी मै उसे यह समझाने के लिए लिख रहा था कि मैं society, marriage, family responsibilities, relationship को कैसे देखता हूँ। मेरे लिए कौन से social and ethical values ज्यादा महत्व रखते हैं और मैं कैसे समाज को बनाने का ख्वाब देखता हूँ। मैं लोगों के अंदर कैसी understanding को expect करता हूँ, और मेरी maturity कैसी है। इससे पहले कि मैं उन्हें पूरा कर पाता, मेरे इन stories के 4th chapter को लिखने से पहले ही वो जो 'Hope Without Hope' था कि मैं उसकी अपने बारे में राय को बदल पाऊं, वो आखिरी hope भी खत्म हो गया। खैर, मै फिर भी इन stories को complete करूँगा, इसे पढ़ने के बाद मेरे readers को मेरे उस नजर से भी दुनियां को देखने का मौका मिलेगा। हो सकता है कि, मेरे कई readers मेरे इन stories को पढ़ने के बाद पहले से better इंसान बन जाए।
मेरे मन में यह idea और इन stories के images 2021 से ही बनने लगे थे। पर उस time मुझे ऐसा लग रहा था कि मैं अपने words and concepts को सिर्फ repeat कर रहा हूँ। इसलिए मुझे लगा कि मैं एक break ले लूं। पर जब मैं इसके पहले तीन chapters को लिखा, तब भी मुझे लगा कि मुझे characters के ideologies, thoughts character को बेहतर तरीके से portray करने के लिए थोड़ा और clarity चाहिए। जिसके लिए मुझे society को और अच्छे से observe करने की जरूरत थी, मैं थोड़ा और different लोगों के thoughts को पढ़ना और समझना चाहता था। इसके साथ मै अपने B.Ed. के course में busy हो गया, फिर school भी join कर लिया। जिसकी वजह से मुझे लिखने के लिए वक्त नहीं मिलने लगा। पर अब मै government teacher's vacancy की तैयारी करते हुए फिर से इन stories को थोड़ा-थोड़ा करके लिखना शुरू कर रहा हूँ। मैं उम्मीद करता हूँ कि यह आपको पसंद आएंगी।"

21st June, 2025 A.D.
--------------------
"Initially I gave it's title as 'The Tales Of The Snapshots', but later I fell that it is not suitable for reflect my vision of narrating this story, so I changed. उसके बाद मैंने इसे title दिया "Life की परछाई", क्योंकि इन stories को लिखते time मैं यह महसूस किया कि जो situations या actions stories के characters के द्वारा पीछे हुई होती है, वही आगे stories के नए events या moments को जन्म देती है। Means, past ही present and future का आधार है/जन्म देता है। जो कि आपको stories पढ़ते time बार-बार ऐसा महसूस होगा। यानी कि वर्तमान बीते वक्त की परछाई पर खड़ा है, तो इससे बेहतर इसका title भला और क्या ही हो सकता था ! I wished to publish all the chapters in a same day. But due to my career struggle, it is difficult to give my complete focus for bringing my imagination into the stories. So may I shall take more time to complete then publish them. But until that, read it's prelude story, already published portion of the stories and the others."

-AnAlone Krishna


Timeline :-
-----
Prelude 2 : "मैं कौन हूँ ?"
Life की परछाई : Chapter 10,11,...
-----


For getting latest updates, follow me on my social media accounts:-
• Facebook profile, AnAlone Krishna
https://facebook.com/an.alone.krishna
https://m.me/an.alone.krishna
• Instagram account, AnAlone Krishna
https://instagram.com/an.alone.krishna
• Instagram Channel, AnAlone Krishna & friends
https://www.instagram.com/channel/Aba6uccU_Kt6CHfJ/
 WhatsApp Channel, AnAlone Krishna's quick updates
https://whatsapp.com/channel/0029VaFHDIc6LwHe2ek1Vh0q

0 Comments

I am glad to read your precious responses or reviews. Please share this post to your loved ones with sharing your critical comment for appreciating or promoting my literary works. Also tag me @an.alone.krishna in any social media to collab.
Thanks again. 🙏🏻

WhatsApp Logo
```