॥ हमदर्द सा कोई ॥
After "Yes, I'm single, with my choice."
Now here for you
--● Is it a proposal ? ●--
By AnAlone Krishna
After "Yes, I'm single, with my choice."
Now here for you
--● Is it a proposal ? ●--
By AnAlone Krishna
इससे पहले जब मैं "Yes, I'm single, with my choice." वाली stories आपको बता रहा था, उस वक़्त मैंने अपने choice से single रहने के तीन valid reason बताने की कोशिश की- सही person का wait, waiting for right moment/situation, and waiting for right time. But, देखा जाए तो ये सभी भी बस बहाने ही हैं, single रहने के और किसी के साथ relationship में ना आने के। लेकिन, सच में अगर कोई ऐसा ही मिल जाये जिससे मिलने के बाद आपको ऐसा लगे कि जिसके इंतजार में मैं आज तक सभी को बहाने बनाकर reject किये जा रहा था तो... थोड़ा confuse हो गए ना ? चलो समझाता हूँ।
Contents:-
(Published on 10th April, 2021 A.D.)
(Published on 28th May, 2021 A.D.)
(Published on 24th June, 2021 A.D.)
Prologue:-
मान लो कि तुम्हारे घर में कोई event हो रहा है। जिसको attend करने के लिए बहुत सारे guest आ रहे हैं, और घर पर भी बहुत सारे लोग पहले से ही पहुँचे हुए हैं। इसलिए किसी खास guest को, जो कि किसी कारण से अभी तक नहीं ना पहुँच पाया हो, उसे station या airport पर recieve करके घर लाने का काम तुम्हें मिला है। वो तुम्हारे parents के या uncle-aunty के बहुत अच्छे friends के family से belong करता/करती है। तुम बचपन मे उसके साथ काफी time भी बिताए हो साथ मे और खेले भी हो। But बचपन से after long time touch में ना रहने की वजह से तुम उसका चेहरा भूल भी गए, और अब बड़े हो जाने के कारण चेहरा तुम पहचान भी नहीं सकते। अब जब कोई सामने से आएगा/आएगी, तो तुम्हे क्या ऐसा नहीं लगेगा कि यह वही है ? कई बार ऐसा लगेगा कि यह वह है, या कई बार ऐसा भी लगेगा कि नहीं यह नहीं हो सकता/सकती। हर बार उसे hello करोगे और सामने से अगर कोई responce ना मिले, तो upset भी हो जाओगे। किसी ना किसी को तो देख कर ऐसा strongly जरूर लगेगा कि तुम जिसे recieve करने आए हो यह वही है। पर शायद फिर वह भी वह ना निकले और तुम्हें बेज्जती feel हो। या हो सकता है कि कोई आए और बोले कि जिसका तुम wait कर रहे हो वह वही है, और तुम agree भी कर जाओ। फिर कुछ देर ढेर सारा मौज-मस्ती करने के बाद, मटरगस्ती करने के बाद यह बोले कि उसे भी किसी का wait है। पर उसके आने में अभी late है, इसलिए बस तुम्हारे साथ time pass कर रही थी/रहा था, तो कैसा लगेगा ? या फिर बाद में हो सकता है कि जिसे तुम यह सोंच कर ignor कर दिए कि यह नहीं हो सकता या फिर जब तुम किसी और के साथ time pass कर रहे तो और वह सामने से cross कर गया, वही आके बोले कि तुम उसे ही recieve करने आए हो, तो...? हो सकता है वह भी तुम्हें ना पहचान पाया/पायी हो, लेकिन बाद में dought हुआ हो और आकार तुमसे एक बार confirm होने के लिए पूछ लें, और सच में यह वही निकले..। हो सकता है, कुछ भी हो सकता है।
Life में हमारा soulmate कौन है, यह हमें नहीं पता। लेकिन क्यूँकि हमारा उससे कोई connection होता है पर हम उसे नहीं पहचानते, तो मन में बस dough ही होता है। लेकिन यह जो dough है कि यह वही है या शायद यह वह नहीं है, यह पता कैसे चले..? इसलिए "Is it a proposal ?" के जरिए यह आपको समझाने की कोशिश की गई है कि, जब कोई ऐसा आपको लगे कि life में जिसका इंतजार था और जिससे अपना अधूरापन पूरा हो सकता है, तो आपको अपने इन feelings को accept करना चाहिए, अपने emotions को express करना चाहिए, और पाने के लिए favourable situation का इंतजार करने के बजाय situation को अपने according favourable बनाने की कोशिश करनी चाहिए, वो भी वक़्त रहते, इससे पहले कि वक़्त निकल जाए।
• Chapter 1 में आप पढ़ोगे कि जब कोई पसंद आए तो आपको इस बात को सबके सामने accept and express करना होता है।
• Chapter 2 में आप समझोगे कि situations को समझ कर उन्हें अपने लिए favourable बनाने की कोशिश करना होता है, और
• Chapter 3 में आप समझोगे कि वक़्त रहते अपना decision और step ले लेने से सही होता है, वरना वही वक़्त फिर कैसे गलत हो जाता है।
साथ ही आपको यह भी समझना होगा कि अगर आप किसी के साथ family-relationship को बनाना चाहते हो; और चाहते हो कि उसमें mutual-understanding, caring, happiness and togetherness हो; तो आपको love के इन नियमों को जरूर follow करना चाहिए:-
• "If you have really 'Love' for someone, you have to care each and every person who have care for your Beloved, also to whom your Beloved have care for."
• "The things which you like but your Beloved don't likes to, you don't have to do that. Also the things which you don't like but your Beloved likes to, you have to do that. For accepting Their likeness or dislikes."
• "You have to make limitations in your expectations related to your Beloved which may be disappoint you after. For respecting Their individuality."
इसके अलावा आपको इसमें family structure के बारे में भी समझने को मिलेगा। कि family में हर एक member की एक-दूसरे के प्रति क्या responsibilty होती है जब कोई new member family में आए उस वक़्त। उम्मीद है कि आप मेरे इस साहित्यिक कृति(literary work) के जरिये यह बातें समझ पाएँगे। इन्हें पढ़ने के बाद अगर आपको ऐसा लगे कि आपका इन्हें पढ़ने के लिए समय देना लाभदायक(profitable) साबित हुआ, तो आपसे आग्रह(request) है कि please(कृपया) इसे अपने प्रियजनों, दोस्तों के साथ जरूर share(साझा) करें।
Thanks..!
19th June, 2021 A.D.
Please give your precious review on comment box, if you feel that you got some/any lesson from my any literary work.
Timeline:-
For get in touch through facebook and instagram, just search- an.alone.krishna
Links are:-
https://facebook.com/an.alone.krishna
https://m.me/an.alone.krishna
https://facebook.com/diary.of.an.alone.krishna
Links are:-
https://facebook.com/an.alone.krishna
https://m.me/an.alone.krishna
https://facebook.com/diary.of.an.alone.krishna
Post a Comment
I am glad to read your precious responses or reviews. Please share this post to your loved ones with sharing your critical comment for appreciating or promoting my literary works. Also tag me @an.alone.krishna in any social media to collab.
Thanks again. 🙏🏻