_निराश दिल_
(अरमानों के टूटने के कारण निराशा में लिखे)
कृष्ण कुणाल की लिखी कविता
_निराश दिल_
देखते-देखते उसको,
दिल मेरा अचानक रो गया ।
मेरे पास आती हुई खुशियाँ,
न जाने कहाँ तो खो गया ।।
बेदर्द जज्बात वो मेरे,
अब तुमको बताऊं मै कैसे ।
हर रोज जिस फूल की तारीफ करता था,
उसे चूरा लिया हो कोई जैसे ।।
दोस्ती करने की जिनसे हसरत थी,
वो सामने आये और चले गये ।
सब्र किया फल मिठा होगा,
मेरे तो रखे-रखे ही सड़ गये ।।
दिल मे समाये लोग मेरें,
किस्मत में कभी भी आते ना ।
टाँग अड़ाते लोग मेरे,
रास्ते से कभी भी जाते ना ।।
क्या करुँ अगर वो अच्छा हैं,
चल मान लिया उसकी कोई गलती नही ।
अगर हर जगह वो टाँग ना अड़ाता,
तो नफरत की आग कभी जलती नही ।।
चल फिक्र ना कर मेरे हाव-भाव से,
किसी को कुछ नही करूँगा ।
लालच आता है उसे देख कर,
कोशिश करूँगा, दोनो से दूर रहूँगा ।।
-AnAlone Krishna.
21/11/2016
When I was so hungry after enjoying friend's party. I gone for last plate. And suddenly that was taken by that person, who always teased me when we were classmates. You know what thought would came then.
Post a Comment
I am glad to read your precious responses or reviews. Please share this post to your loved ones with sharing your critical comment for appreciating or promoting my literary works. Also tag me @an.alone.krishna in any social media to collab.
Thanks again. 🙏🏻