__________Day 60__________
I love dreaming. Today I learnt from my dream that-
1. मैं अपने विद्यालय की ओर से किसी भी व्यक्ति आमंत्रण पत्र नहीं लिख सकता हूं। यह right सिर्फ और सिर्फ विद्यालय के प्रधानाध्यापक सह event coordinator का होता है।
2. विद्यालय के द्वारा किसी भी गैर संस्थान व्यक्ति को आदेश नहीं दिया जा सकता है। गैर-संस्थान के किसी भी व्यक्ति को व्यक्तिगत निमत्रण उसके सम्मान में ही भेजा जा सकता है, उसपर भी यह उसकी ईक्षा पर निर्भर करता है कि वह उस निमंत्रण स्वीकार करता है या नहीं। अन्य परिस्थिति में गैर-संस्थान के व्यक्ति को व्यक्तिगत नहीं बल्कि सामूहिक तौर पर निमंत्रण करना होगा।
3. किसी विद्यालय के छात्र सिर्फ़ निमंत्रण पहुंचा सकता है, खुद से किसी को दे नहीं सकता है।
मेरे सपने में मेरे teacher ने मुझे viva लेते हुए अपने दोस्त को school invitation letter लिखने का format पूछा। जिसको समझाते वक्त मेरे सामने कई सवाल आए, जिसका जवाब समझते - समझाते मुझे invitation letter से related ये कुछ बातें समझ में आई। पहले लगता था कि मेरा subconscious mind मुझे मेरे dreams के through मेरा डर मुझे समझाता है। पर आज जो lesson मिला मुझे, मैं बातें कर रहा था उन हालातों से ख़्वाब में मौजूद एक-एक characters से, और उनसे बातें करते हुए खुद से ये चीजें समझ में आई। और जैसे ही मुझे यह समझ में आई, मेरा नींद टूट गया।
और यह चीज मुझे बहुत अच्छी लग रही है कि मेरा inner self (subconscious mind) मुझे lessons समझाने में इतना creative and बेहतर होता जा रहा है। मैं जागते हुए कहानी गढ़ता हूं, वो मेरे ख्वाबों में पूरा हालत create कर देता है।
-AnAlone Krishna
18th November, 2023 A.D.
Post a Comment
I am glad to read your precious responses or reviews. Please share this post to your loved ones with sharing your critical comment for appreciating or promoting my literary works. Also tag me @an.alone.krishna in any social media to collab.
Thanks again. 🙏🏻