__________Day 54_________
• Letter to my friends on 4th Sep '23 •To my dear friends,
Specially Rahul Dangi, Kumar Prawin, Om Prakash Kumar
I'm wishing with expectations.
Dear friend,
As a teacher, this is my responsibility to teach my students about accountability, value of money and struggle of their parents. I learnt this from our school management and the techers, RP Sinha Sir, and everyone's favourite Jeetu Bhaiya (Kota Factory).
Parents बहुत struggle करके अपने बच्चों को पढ़ाते हैं, fees जमा karte हैं, बच्चों की जरूरी और उनके शौक पूरा करते हैं। Teachers यह बात समझते हैं, इसलिए जब उन्हें managemnet के कहने पर month end में classes या exam time बच्चों को टोकना पड़ता है, तो यह उन्हें भी अच्छा नहीं लगता है। अपने अंदर उन्हे आत्मग्लानी होती है कि जिन शिक्षकों का काम शिक्षा देना है, उन्हें पैसे वसूली का काम करना पड़ता है।
Teachers भी बहुत मेहनत करके बच्चों कों पढ़ाते हैं। इसके बदले वो उम्मीद करते हैं कि उन्हें महीने के अंत में उनके मेहनत का reward मिलें, sallery मिलें। ताकि teachers भी अपनी और अपनों की जरूरतों को, ख्वाहिशों को, इक्षाओं को पूरा कर सके। त्योहार मना सके, एक-दूसरे के साथ खुशियां बांट सके।
अगर parents अपने बच्चों की अच्छी शिक्षा देने लिए उन teachers को कोई reward देना चाहें, तो वो school fees time पर जमा कर दिया करें। साथ ही management पर थोड़ा बहुत सामाजिक दबाव बनाएं कि teachers को उनके मेहनत के according सही sallery मिले साथ ही थोड़ा उन्हें खुद के लिए और अपनी family के लिए time भी। ताकि teachers हर सुबह नए जोश, free mind और अच्छे मिजाज़ के साथ बच्चों को पढ़ाए।
पर जब वो बच्चे teachers की नज़र में फिजूलखर्ची करते हैं, तो teachers को दुःख होता है। वो बच्चे जिनके fees कभी time पर जमा नहीं होते, दूसरे-तीसरे सप्ताह बीतते ही महीने का खर्च पूरा कैसे होगा यह tension होने लगता है, छोटी-छोटी जरूरतों के लिए घरवालों से tution teachers को बात करने के लिए request करते हैं, Teacher's Day का lollypop देकर teachers को ठगने का कोशिश करते हैं।
Parents के साथ-साथ teachers को भी दुःख होता है यह देख कर कि बच्चे parents और teachers की मेहनत की कद्र नहीं समझते हैं और फिजूलखर्ची करते हैं। Teachers बच्चे थोड़ी हैं जो 'Teacher's Day' का lollypop से खुश होंगे।
अगर सच में मेरे जैसे किसी teachers की कद्र करनी है तो extra कुछ भी करने की जरूरत नहीं है, बस tution fees time पर pay कर दिया करे, बच्चे classes peacefully ध्यानपूर्वक सदाचार के साथ करे, अच्छे से पढ़ाई करे, कुछ doughts हो तो बेहिझक पूछे, और exams में अच्छे marks के साथ pass हो, teachers के लिए यह सबसे best reward होता है। क्योंकि parents के बाद अगर कोई आपकी कामयाबी पर सबसे ज्यादा खुश होता है तो वह teachers ही होते हैं।
और बात रही Teacher's Day में teachers को gift देने की, तो मैं अपने students को आगे चलकर यह कहना चाहता हूं कि-
"जो दे रहे हो वो अपने parents की कमाई से दे रहे हो। जो तुम्हारा है ही नहीं है उसे देकर तुम मुझे खुश करने की कोशिश कर रहे हो ? अगर तुम्हें कुछ देना ही है तो अच्छे results लाकर दो, life में कुछ बन जाओ फिर अपनी खुद की कमाई से कोई gift लाकर दो। जब कुछ बन जाओगे तो इतने सस्ते में मैं थोड़ी मानूंगा। पर पहले कुछ बन जाओ, और अपनी कमाई से देना।"
फिर अगर कोई नटखट student मुझे गलती से यह बोल दे कि -
"अगर कुछ नहीं बन पाए तो..?"
तो मैं उन्हें उम्मीद दूं कि-
"तो फिर भी तुम मेरे पास आना। अगर मुझसे शिक्षा पाकर तुम अपनी जिन्दगी में कुछ बन ना पाओ, सफ़ल ना हो सको, तो यह मेरा failure होगा। इसलिए मैं कोशिश करूंगा तुम्हें ऐसी जगह काम पाने का अवसर मिलें जहां से at least तुम्हें इतना आय जरूर मिले कि तुम अपनी जरूरतों को पूरा कर सको।"
तो my dear friends, क्या तुमलोग मेरा साथ दोगे ? ताकि मैं ऐसे सामाजिक ढांचे को तैयार कर सकूं कि जो मैं बोलूं, उसे मैं पूरा भी कर सकूं। बस धीरे-धीरे मेहनत करते रहना, जब मुझे तुम्हारी जरूरत होगी, मैं पूछ लूंगा।
क्या तुमलोग मेरा साथ दोगे ?
-Krishna Kunal
(AnAlone Krishna)
4th September, 2023 A.D.
Pic. was captured on previous year 2022 between the school event of Independence Day Celebration on RH Public School ,Burhakhap, Ramgarh, Jharkhand, India -the school where I got my first teaching career break, where I inspired to be a good teacher. I'm with Nittal Sir and Mithun Sir.

Post a Comment
I am glad to read your precious responses or reviews. Please share this post to your loved ones with sharing your critical comment for appreciating or promoting my literary works. Also tag me @an.alone.krishna in any social media to collab.
Thanks again. 🙏🏻