Kissa 03:-
2&3- मैं इसमें हिंदी का class लेता हूँ। But surprising thing यह है कि, If I explain them in Hindi, they can't understand. But when I used English for explain the chapter, they all 6-8yrs. old kids understood it in a single moment.
कहने का तात्पर्य यह है कि, अँग्रेजी भाषा आम नागरिकों के इस आधुनिक जीवन में इस तरह से सम्माहित हो चुकि है कि इसे बिना पढ़े-लिखे-जाने-समझे आप अपना दैनिक कार्य नहीं कर सकते। साथ ही अगर आप अपनी राष्ट्रभाषा का महत्व ना समझो, ना पढ़ो, कद्र ना करो तो वह कब और कैसे विलुप्त हो जाएगी संभवतः यह आपको अनुभव भी ना हो।
इसलिए मेरा व्यक्तिगत राय यह है कि हमें बच्चों को सभी भाषाओं का महत्व समझते हुए उन्हें समझना चाहिए और उनके सामने द्विभाषी वाक्यों का प्रयोग करते हुए उन्हें दोनों भाषाओं की शिक्षा समुचित रूप से देनी चाहिए। साथ ही उन्हें अंग्रेजी, हिंदी, क्षेत्रीय भाषाओं के अलावा भी अन्य भाषाओं का ज्ञान लेने और उनका सम्मान करने की प्रेरणा देनी चाहिए।
बाकी मेरी तरह आप भी अपना व्यक्तिगत राय बनाने और उसे मानने को स्वतंत्र हो।
मैं यह कभी नहीं कहूँगा कि आप मेरी हर बात का अनुशरण करो।
आप हमेशा अपनी खुद की सूझबूझ और समझदारी के साथ अपने निर्णयों को लें, यही मेरी आशा है।
16th February, 2022 A.D.
Post a Comment
I am glad to read your precious responses or reviews. Please share this post to your loved ones with sharing your critical comment for appreciating or promoting my literary works. Also tag me @an.alone.krishna in any social media to collab.
Thanks again. 🙏🏻