While watching Netflix movie,
"The Last Letter From Your Lover"
इस movie को देखते हुए शुरु में तो मेरा भी दिल करने लगा कि मैं भी इस तरह किसी के लिए love letter लिखूँ। फिर मुझे याद आया, कि मेरे life में तो ऐसी कोई है ही नहीं जिसके लिए मैं ऐसे letters लिख सकता हूँ। मेरी तो कोई girlfriend ही नहीं है। पर इसके 2nd half के आने के बाद यह अहसास हुआ कि "नहीं, बीते वक़्त के जख्मों के निशान बाद में भी नासूर बनकर चुभते है। इसलिए उन्हें वक़्त के साथ भूल जाने में ही सुकून होता है। But climax आने के बाद, sorry, मैं partial(निष्पक्ष) होकर इसका आपको review या इससे सीखे lesson आपको बता नहीं सकता हूँ। क्योंकि-
1st, मैं जहाँ रहता हूँ, जिस समाज में रहता हूँ, जो हमारी सभ्यता या संस्कृति है, उसके लिए यह आज भी favourable नहीं है, और ना कभी acceptable होगा। इसकी story हमारे culture या फिर किसी भी सभ्य समाज के cuture के लिए suitable नहीं है। इसे कहीं भी acceptable नहीं होना चाहिए।
2nd, इसके climax के दौरान इस movie से मुझे मेरी masculinity के कारण feminines के negetavie aspect में message मिला। जो था कि, "Never trust women. वो जिसे चाहेंगी उसे पा लेगी, but हम लड़के जिसे चाहेंगे वो हमें कभी नहीं मिलेगी। So, never fall in love with a not committed woman." जो अपने husband के साथ committed होगी वह किसी के साथ नहीं जाएगी, जो अपने boyfriend के साथ committed होगी वह किसी के साथ नहीं जाएगी, जो आपके साथ committed होगी वह भी किसी के साथ नहीं जाएगी। But जो किसी के साथ भी committed नहीं होगी, उसपर आपको भरोसा नहीं करना चाहिए।(अगर आप एक female हो और आपको इससे बुरा लगा हो तो please इस point को एक बार फिर से पढ़ लो, उसके बाद शायद आप मेरे ऐसे शब्दों के लिए मुझे माफ़ कर दो।)
3rd, ये romanticism जो इस movie का ending है, वह fortunately ही possible है। जिसके कारण मैं भले ही आपको demotivate ना करूँ but झूठा दिलासा भी बिल्कुल नहीं दूँगा।
तो अगर आपको यह movie देखनी हो तो देख सकते हो। But कुछ adult scenes है तो आपको recommend करूँगा कि आप अकेले ही देखें। साथ ही उम्मीद करूँगा कि आप उन गलतियों को ना दोहराओ जो इस movie के characters ने अपने life में किये। क्योंकि इससे अपना life बर्बाद हो सकता है।
6th January, 2022 A.D.

Post a Comment
I am glad to read your precious responses or reviews. Please share this post to your loved ones with sharing your critical comment for appreciating or promoting my literary works. Also tag me @an.alone.krishna in any social media to collab.
Thanks again. 🙏🏻