आजकल के parents बहुत ज्यादा महत्वकांक्षी हो गए है। वह अपने कम उम्र के बच्चों से ज्यादा सीखने और जानने की अपेक्षा करते हैं। उनकी अक्सर यह शिक़ायत होती है कि school में उनके बच्चे कुछ सीख नहीं पा रहे हैं। जबकि विद्यालय उस उम्र और कक्षा के according ही बच्चों को शिक्षा देती है। पर अभिभावकों को लगता है कि उनके बच्चों पर school ध्यान नहीं दे रही है। जिसके कारण वो बार-बार अपने बच्चों का school change करवाते हैं। वो यह नहीं समझ पाते हैं कि बच्चों के growth and development में माहौल भी योगदान देता है। बच्चो को साल भर तो नए माहौल में खुद को adjust करने में ही बीत जाता है और बार-बार नए school में जाने से वो किसी माहौल के according खुद को ढाल नहीं पाते। जिससे बच्चों में आपसी compitition का भाव या कक्षा में अपने दोस्तों से पीछे छूट जाने का भय पनप नहीं पाता है। जिसके कारण बच्चे hard working and ambitious नहीं बन पाते हैं।
इसलिए उन्हें धैर्य रखनी चाहिए और अपने बच्चों का school बार-बार change करने से बचना चाहिए।-AnAlone Krishna
13th March, 2023 A.D.
Post a Comment
I am glad to read your precious responses or reviews. Please share this post to your loved ones with sharing your critical comment for appreciating or promoting my literary works. Also tag me @an.alone.krishna in any social media to collab.
Thanks again. 🙏🏻