हमारे (i) personal life में हमारी कई पसंद-नापसंद, desires, wishes होती है, जिसके साथ हमें अपने (ii) social life को maintain करने के लिए compromise करना पड़ता है। और हमारी social life इसके अलावा भी हमें कई limitations से कभी बाहर नहीं निकलने देती, जिसके चलते हमारी (iii) educational life हर field में expand नहीं कर पाती। और जिसके चलते हम अपने (iv) financial life में अपनी full potential तक grow नहीं कर पाते है। घुटन होती है जब इनसे यह महसूस होता है कि हम अपने limitations की वजह से खुद की काबिलियत को सही से use नहीं कर पाते हैं, life को explore नहीं कर सकते हैं। इन घुटन, stress से खुद के ध्यान को divert करने के लिए खुद को किसी चीज से मदहोश करने की जरूरत होती हैं, खुद का होश खोना पड़ता है, नशा करने की जरूरत होती है।लोग अलग-अलग तरह का नशा करते हैं। उनमें से एक नशा (v) इश्क़ का होता है। मगर अफ़सोस मेरा वह वक़्त गुज़र चुका है जब यह नशा किसी पर बहुत strongly चढ़ता है। तो मुझे लगता है कि अब यह नशा मुझपर नहीं चढ़ेगा। और बाकी किसी चीज का addicted मैं होना नहीं चाहता हूँ।
-AnAlone Krishna.
3rd May 2022 A.D.
-AnAlone Krishna.
3rd May 2022 A.D.

Post a Comment
I am glad to read your precious responses or reviews. Please share this post to your loved ones with sharing your critical comment for appreciating or promoting my literary works. Also tag me @an.alone.krishna in any social media to collab.
Thanks again. 🙏🏻