इस समाज में लोगो की सोंच इतना घटिया या गिरा हुआ क्यूँ होता है कि एक लड़की जो जब अपने मायके को छोड़कर ससुराल आती है तो अपना life पीछे छोड़ती है, अपने friends को पीछे छोड़ती है, अपने सपनो को पीछे छोड़ती है, फिर भी समाज खासकर खुद उसका पति उसके character पर doubt करता है, उसे घर के दायरे में बंद करके रखता है, वह उसके मर्जी के खिलाफ किसी से बात नही कर सकती, social media use नहीं कर सकती, अपना photo post नहीं कर सकती है? यहाँ तक कि वह अपने life में इतना भी decision ले सकती है कि अगर किसी के बात से बुरा लगता है तो खुद उसे मना कर सकती है call करने से, उसके लिए भी एक रखवाला आएगा जो शाम को office से घर आकर सारा call list check करके सबकी बारी-बारी से खबर लेगा।
इस घटिये समाज की उससे भी रोचक तथ्य यह है कि उनके parents ने उनके लिए अपने हिसाब से best life partner ढूंढ के उन्हें दिया होता है- लड़के के लिए immature लड़की जो अपने life का कोई decision खुद नहीं ले सकती और लड़की के लिए patriarchal, mob mental, disrespecting, not understanding, not believer husband.
18th February, 2020 A.D.
Post a Comment
I am glad to read your precious responses or reviews. Please share this post to your loved ones with sharing your critical comment for appreciating or promoting my literary works. Also tag me @an.alone.krishna in any social media to collab.
Thanks again. 🙏🏻