दो तरह के परिंदे उड़ते हैं आसमान में।
1. जो खुद को गिरकर संभालना सीख जाता है वह sky falling करके अपने शिकार को ज़मीन से उठाकर आसमान में ले जाता है।
2. जो जब गिरता है तो खुद को संभालने के लिए सीखने के बजाय बार बार फिर से उठकर शुरुआत करता है, उसका जब Skyfall होता है तो वह उठ नहीं पाता। जमीन के जानवर उसका शिकार करते हैं।
तुमने कितने relationship score किये हैं ये मायने नहीं रखता । यह score यह बताता है कि तुम कितनी बार relationship में failure हुए और कितनी बार किसी person को खुद के लिए choose करने में गलती किये हो। कितनी बार किसी को choose करने से पहले उसका character पहचानने के लिए सीखने की जगह एक ही गलती बार-बार किये हो।
मायने बस यह रखता है कि, जिस person को आपने choose किया, वह कैसा है, कितने समय तक किन मुश्किल से मुश्किल situation में भी उसके साथ मिल कर relationship को संभाले रखा, उसे टूटने नहीं दिया। जिस रिश्ते के लिए तुम दोंनो struggle कर रहे हो, जिसे जमाना गिरते हुए देखती है, मगर तुम जमीन को छूकर फिर से आसमान में चले जाते हो और तुमलोग का आपसी प्यार और ज्यादा strong हो जाता है।
असल मे मायने यह रखता है। ना कि वो score.
31st January, 2021 A.D.
Post a Comment
I am glad to read your precious responses or reviews. Please share this post to your loved ones with sharing your critical comment for appreciating or promoting my literary works. Also tag me @an.alone.krishna in any social media to collab.
Thanks again. 🙏🏻