कईयों के मन ये सवाल होता है कि मैं एक लड़का होकर इस तरह इतनी लड़कियों से दोस्ती क्यूं रखता हूं... मैं एक लड़का हूं तो मेरी friendship लडको से ही होनी चाहिए, लड़कियों से friendship शायद ही होनी चाहिए, मगर फिर भी मेरी friendship इस तरह इतनों से क्यूं है ?
• मुझे कभी किसी लड़की ने धोखा नहीं दिया है। अगर मै कभी disappointed हुआ हूं तो अपने expectations की वजह से। लेकिन लड़के अक्सर मुझे भरोसा दिलाकर बाद में उसे तोड़ देते हैं, यूं कहूं तो धोखा मुझे उनसे मिलता है। मुझे जब भरोसा नहीं होता तो भरोसा दिलाकर, promise करके तोड़ते हैं लड़के, लड़कियां कम से कम पहले ही अपना limitations बता देती है तो भरोसा टूटने का तो बात ही नहीं कर सकते क्यूंकि वो future possibilities के लिए पहले से ही warn कर देती है।
So, रहना उनके बीच में चाहिए जिनके बीच भरोसा हो।
-AnAlone Krishna.
5th May, 2020 A.D.
Post a Comment
I am glad to read your precious responses or reviews. Please share this post to your loved ones with sharing your critical comment for appreciating or promoting my literary works. Also tag me @an.alone.krishna in any social media to collab.
Thanks again. 🙏🏻