_____Day 1_____
यह थोड़ा अजीब है। मतलब बहुत ज्यादा ही अजीब है। बात दो तीन दिन पहले की है। मैं college campus ke garden ke road wall par बैठा हुआ था, अपने सपने में। हां थोड़ा अजीब है, कि मुझे कैसे पता कि वह college campus ही था। बिल्कुल सही, मुझे नहीं पता। यार नींद में दूर के visuals कभ clear Nahi दिखते। पर सामने का तो दिखता है ना। जैसा college campus ke ground side ja rahe path ke बगल में side wall Bana hua hai, लगभग 1 feet ऊंचा, वैसे ही place me हमलोग बैठे हुए थे। अब नजदीक का तो clear hai na ki kis chij pe बैठे हुए थे। मेरे दाहिने side pe Gunjan बैठा हुआ था, और बाए side pe Manu. Aur agal बगल और भी कुछ friends the, magar wo sab is story me important Nahi rakhte.
Ek ladki aayi, सामने से गुरते हुए। जब मेरे सामने आई, वह surprise करते हुए रुक गई, "अरे, कृष्ण कुणाल !🤷🏻♀️ वो भी अपने दोस्तों से साथ ! एक photo to बनता है।" और अपना phone निकाली। Manu bhi boli, "haan, group photo to hone hi चाहिए।" वह मेरे सामने खिचने के के pose me खड़ी हो गई। और सबको बोली, "थोड़ा अच्छे से बैठो। गुंजन, थोड़ा space Karo Krishna SE, thoda waha space Chahiye." Gunjan हल्का सा खिसका और पूछा, "इतना ठीक है ?" वह बोली, "उठो, मैं बताती हूं।" गुंजन उठा, और वह वहां आकर बैठ गई। फिर selfie 🤳 lene ke liye Apne दाहिने हांथ को ऊपर की और थोड़ा adjust करते हुए हल्का मेरी ओर झुकी। मैं हल्का बाई ओर झुका, तो मनु को इससे थोड़ा problem hua. इसलिए वह बोली, "tum apna selfie lene ke liye हमलोग को adjust Kar rahi thi ?😠" वह लड़की बोली, "तो तुम्हें क्या लगा ? 🤪 (फिर मुझे) और तुम इतना उधर झुक क्यूं रहा हैं ?🤨 मैं इतना तुम्हें दबा रही हूं क्या ! 🤗" मुझे छेड़ने का मौका मिला, तो मैं छोड़ता क्या !🤷🏻♂️ जो मुंह में आया बोल दिया, "तुम इतने close ho, मेरे दिल का धड़कन बढ़ रहा है। मुझे तुम्हारे चेहरे को इतने करीब से देखकर kiss 😘 करने का मन कर रहा है।" वह मुस्कुराई। मेरे गाल पे एक kiss 😘 की। फिर बाए हाथ से कैमरे के तरफ मेरा face मोड़ी और अपने उंगली से उधर देखने का इशारा की। मैं उधर देखा। Selfie li aur photos ko slide करते हुए देखते हुए उठ गई। फिर गुंजन अपने जगह पे बैठ गया और मनु बोली, "और हमलोग का grouping photo 📷?" वह बोली, "मुझे जैसा अपने wallpaper ke liye चाहिए था, वह मुझे मिल गया। अब तुमलोग अपना देख लो।" यह बोलते हुए वह मुझे kiss 😘 करते हुए moment ko capture किए हुए photo ko show करते हुए पीछे जाने लगी। मेरा साथ बैठे मेरे सभी friends (जो कि boys and girls sabhi the) ek Saath jor se चिल्लाए, "अरे, रेे..." और मेरा नींद टूट गया।
थोड़ा अजीब था ना ? लेकिन मजा भी बहुत आया होगा। जो emotions abhi feel Kar rahe hoge, samjh me Nahi aa Raha hoga, ki हसी आ रही है कि गुस्सा, मजा आ रहा है या awkward महसूस हो रहा है। खैर, अपने ख्वाबों से बाहर reality me aane ke baad bahut कोशिश किए याद करने की कि आखिर वह लड़की थी कौन.., पर याद ही नहीं आ रही कौन थी। किसी की कमी दिल को खलता है, उससे related सपने आते हैं। लेकिन फिर मैं भूल जाता हूं कि आखिर वो सब क्या था, या कौन थे। कुछ भी बोलो, वाकई में, इसका experience भी मजेदार था। 😉
🙏 राधे - राधे 🙏
-AnAlone Krishna.
16th November 2019 A.D.
Post a Comment
I am glad to read your precious responses or reviews. Please share this post to your loved ones with sharing your critical comment for appreciating or promoting my literary works. Also tag me @an.alone.krishna in any social media to collab.
Thanks again. 🙏🏻