__________Day 40__________
My dear friends,
जो मेरे लिए life partner ढूँढने की ख़्वाहिश जता रही हो..,
पता है मैं कैसा लड़का हूँ ?
अगर चांद भी आसमान से उतरकर जमीन पे मेरे लिए मेरे पास आएगा ना...,
तो मैं उसे कहूँगा कि,
"ऐ चाँद, तुम बहुत खूबसूरत हो। इसलिए तुम्हारी इस दुनियाँ में मेरे अलावा और ना जाने कितने चाहने वाले होंगे। तुमने उन सभी को छोड़ कर मुझे चुना, यह मेरी खुशनसीबी है। पर ऐ चाँद, हो सकता है कि मैं ही तुम्हें तुम्हारे लिए तुम्हारा सच्चा आशिक लगा होऊँगा। लेकिन, ना जाने कितने इस दुनियाँ में ऐसे भी होंगे जो खुद को खूबसूरती/शक्ति/बुद्धि/ज्ञान/धनी/आदि सामर्थ्यों में मुझसे ज्यादा बेहतर होने के घमंड में खुद को तुम्हारे लिए मुझसे ज्यादा योग्य समझेंगे और तुम्हें मुझसे छीनने की कोशिश करेंगे।
ऐसा नहीं है कि मैं उनसे हारने से डरता हूँ, मैं अपने अंतिम साँस तक उनसे लड़ सकता हूँ। मैं जनसे जीतने के लिए तुमसे सहायता भी नहीं माँग सकता हूँ। वरना मैं कायर और तुम्हारे योग्य नहीं कहलाऊँगा। पर ऐ चाँद, अगर हम इस छोटी सी जिंदगी में उम्र भर उनसे उलझे रहें तो हमें आपस में प्यार करने का, साथ वक़्त बिताने का और खूबसूरत लम्हों को जीने का मौका कब मिलेगा...!
इसलिए ऐ चाँद, तुम मेरे लिए एक काम करो, तुम अपनी बाहरी खूबसूरती का त्याग कर दो। जिससे तुम्हें और कोई पसंद ना करे, और कोई मुझसे तुम्हें छीनने की कोशिश ना करे। जिससे हम बिना किसी के दखल दिए हमेशा साथ में रह सके और एक दूसरे को प्यार कर सकें। मैं तुम्हें तुम्हारी आंतरिक खूबसूरती की वजह से प्यार करता हूँ, इसलिए तुम्हें तुम्हारी बाहरी खूबसूरती के खो जाने के बाद भी प्यार करूँगा। पर तुम मेरे लिए अपनी वो खूबसूरती को खो दो जो तुम्हें ईश्वर ने तुम्हारी आंतरिक खूबसूरती की वजह से तोहफ़े के रूप में दिया है, यह भी तो किसी प्रकार से सही नहीं है।
(Note:- यह पढ़ कर कोई अपने चेहरे में acid मत फेंक लेना।)
शायद हमारे उम्रभर अकेले और तन्हा रहने में ही सभी की भलाई है। इसलिए ऐ चाँद इस किस्मत को तुम अपना लो और तुम अपनी सही जगह में ही रहो। वहाँ इन सभी दुराचारियो के पहुँच से बहुत दूर ऊपर आसमान में। मैं अपनी इस बदक़िस्मती के साथ जी लूँगा। आखिर तुम्हारे सामने कितनी ही उम्र है मेरी, यूँ गुजर जाएँगे।
मेरे दिल में तुम्हारे लिए प्यार हमेशा रहेगा। तुमने मेरी कद्र की और मेरे लिए जमीं पे आ गई, अब तो और भी कहीं ज्यादा रहेगा। मेरे आखरी साँस तक मैं तुम्हें ऐसे ही प्यार करूँगा, जब तुम मुझे याद रहोगी।
उम्मीद है कि तुम्हें मेरी बातें समझ में आ गई होगी।"
मेरी जिस तरह की सोंच है, कि मैं इस तरह चाँद को भी वापस भेज दूँ। मेरे लिए जो-जो life partner ढूँढ़ना चाहती हो, या आप सभी elders जो ढूँढ़ना चाहते हो, अच्छे से सोंच लेना।
आपका प्यारा,
4th March, 2022 A.D.

Post a Comment
I am glad to read your precious responses or reviews. Please share this post to your loved ones with sharing your critical comment for appreciating or promoting my literary works. Also tag me @an.alone.krishna in any social media to collab.
Thanks again. 🙏🏻