__________Day 28__________
आज जो मैं बताने जा रहा हूँ, उसे पढ़ कर पहले तो हँसी आएगा। लेकिन बाद काफी impressive भी लगेगा।
मेरे गाँव के दूसरे मोहल्ले के एक लड़का है जो tution पढ़ाकर वही करीब 15-20 हजार का महीना कमाता होगा। उसकी शादी set हुआ, तो वह लड़की जिससे उसका शादी set हुआ, वह लड़की शादी से पहले ऐसा शर्त ही रखी है कि अब क्या बोले... आप खुद ही पढ़ लो।
उसका कहना था कि वह महुआ गिरने के season में लड़के को काम नहीं करने देगी और अपने साथ अपने मायके ले जाएगी महुआ चुनने के लिए। क्योंकि वह अकेले 16 टोकरी महुआ चुनती है। जो सूखने के बाद लगभग 5 टोकरी होता होगा। वह लड़का tution पढ़ाने के साथ-साथ U.P.S.C. Exam का preparation करता है और उसके सामने वह 12th का exam इस corona महामारी के कारण बिना दिए ही पास करने वाली लड़की ऐसा शर्त रखी है। कमाल की बात यह है कि लड़का भी इसी जिद्द पे अड़ कर शादी कर रहा है कि अगर वह करेगा तो उसी से करेगा। वह उससे शादी करने से मना बिल्कुल नहीं करेगा।
अब थोड़ा हिसाब किताब को समझते हैं-
वह लड़की 1 दिन में 16 टोकरी महुआ चुनती है, जो सूखने के बाद लगभग 5 टोकरी होता होगा।
1 टोकरी में लगभग 15 Kg महुआ आ ही जाता होगा, मतलब 15*5=75 KG महुआ per day वह चुनकर जमा करके सूखाती होगी। (वह per day कितना kg महुआ चुनती है इससे multiply नहीं किये है, सूखने के बाद कितना महुआ होता है उससे multiply किये हैं। क्योंकि market में सूखे हुए महुआ को ही बेचा जाएगा।)
अभी महुआ का rate मार्केट में ₹60 per KG, तो 75*60=₹9000 per day सिर्फ लड़की महुआ चुनकर कमाने का बात करती है।
मतलब अगर वह साल में 15 दिन भी महुआ चुनती होगी तो 15*9000= 1,35,000₹ साल में महुआ चुनकर कमाने की बात करती है।
वो इस साल 12th का exam देती अगर exam होता तो। सोंचो, अगर ऐसी लड़की को पढ़ने और life में कुछ करने को मौका मिले तो वह क्या कर सकती है। Only just you have to imagine it. यह सिर्फ एक कहानी नहीं है। आज जब मेरी मम्मी गई थी बादाम बुनने के लिए तो उन्हें पड़ोस के मोहल्ले में होने वाले इस शादी के बारे में सुनने को मिला।
इसलिए मैं अपनी बहनों को भी हमेशा कहता हूँ कि मैं अगर 15-20 हजार भी महीना कमाऊँगा तो मेरी wife को मेरे नाम से जाना जाएगा। उसकी खुद की अपनी कोई पहचान नहीं होगी। उसकी खुद की अपनी कोई पहचान नहीं होगी जब तक कि वह खुद को मुझसे ज्यादा काबिल साबित ना कर दे। मतलब अगर तुम्हें अपने life में खुद की पहचान चाहिए तो हमसे ज्यादा, बहुत ज्यादा मेहनत करना होगा। ताकि तुम्हें खुद की individuality मिल सके। इसलिए मैं सिर्फ simple life and comfortable job का ख्वाब देखता हूँ। कोई बड़ा तीर नहीं मारना है अपने life में। कि ताकि वह(my future wife) पहले अपना पहचान society में बना ले। फिर उसके बाद मैं अपने potential को show करूँगा।
8th June, 2021 A.D.
Post a Comment
I am glad to read your precious responses or reviews. Please share this post to your loved ones with sharing your critical comment for appreciating or promoting my literary works. Also tag me @an.alone.krishna in any social media to collab.
Thanks again. 🙏🏻