Diary of AnAlone Krishna
previous page << Diary : index page >> next page
_____Day 8_____
कल मेरा IBPS CRP clerk का exam था। online exam होने से पहले जो मैं वहाँ 35 min wait कर रहा था, मुझे realise हुआ - How time have values and we have to know how we can manage it. Exam कैसा गया - जैसा जाना चाहिए था गया। इसकी बात तो किसी के काम देने वाली है है नहीं। मुझे खुद को ज्यादा तेज दिखाना भी नही है, क्यूंकि मैं हूँ भी नहीं।
जब मैं exam देने से पहले exam hall में enter कर रहा था, हमेशा की तरह mobile phone बाहर रखवा लिया गया। मैं अंदर बैठ कर सोंच रहा था, अगर किसी ने मुझे exam के बीच call कर दिए तो... I know, my exam is more important. But, उसे यह बात कैसे पता होगा, मैंने कौन से status लगाकर रखा था कि "आज मैं IBPS का exam देने जा रहा हूँ। तो कोई मुझे फ़िज़ूल का disturb मत करना।" उसे तो यही ना लगेगा कि मैंने उसे ignore किया है। अगर मैं उस वक़्त तक उसे call back ना करूँ जिस वक़्त तक उसे मेरी need हो। फिर मैं भी तो यही करता हूँ। जब मुझे किसी की need होती है, मैं उसे call करता हूँ। एक बार में ना उठाये तो दोबारा ring करता हूँ। मुझे भी तो irritation होती ही है जब मैं full ring करूँ और कोई call receive ना करे।
मेरे एक uncle हैं, stenographer. मैं उनसे काफी inspired हूँ। आम तौर पर उनका office time होता होगा 10a.m. to 4p.m. पर अगर उनके आने जाने को मिला ले तो 9a.m. to 5p.m. मान सकते हैं। सुबह काम करना है, इसलिए रात में proper sleep भी उन्हें जरूरी है। इसे अगर मान ले 11p.m. to 5a.m. फिर सुबह fresh होना, खाना cook करना, उन्हें jogging पसंद है, बाबू सब को school के लिए prepare करना, उन्हें drop करना, aunty को time देना, अपनो को time देना, friends के लिए time निकलना, colleagues को time देना, इन सबके साथ खुद के लिए भी time निकलना, it's a tough life. जैसा कि मैंने कहा मैं उनसे inspired हूँ। उनकी तरह हर एक चीज को manage करना, मुझे भी सीखना होगा।
मैं सोंचता हूँ, हमारा यह मान लेना कि कोई कभी भी मेरे लिए time निकाल सकता है या किसी के पास मेरे लिए time ही नही है, यह गलत है। यह तो situation पर depend करता है कि उस वक़्त किसके लिए क्या important रखता है। If I need someone's help, then ask. No one have metaphysical ability to understand someone others need without they can express. यह उनपे depend करता है कि वह हमारे लिए कैसे और कितना वक़्त निकालते हैं। हमें किसी के बारे में ज्यादा कुछ सोंचना नही चाहिए।
एक अच्छा तरीका है कि अगर हमें किसी की need हो तो हम उनको इसके लिए पहले ही एक message छोड़ दें। ताकि वह वह अपना वक़्त निकाल कर हम से बात कर लें और हम sure हो जाए कि वो हमें वक़्त दें पाएंगे कि नही, जब हमें उनकी जरूरत हो। कम से कम एक रात पहले। या फिर depend करता है कि जिनसे हमें वक़्त चाहिए उनसे हमें कितना देर पहले बात करके sure हो लेना चाहिए। But, call नहीं, पहले message, if it is not urgent.
Post a Comment
I am glad to read your precious responses or reviews. Please share this post to your loved ones with sharing your critical comment for appreciating or promoting my literary works. Also tag me @an.alone.krishna in any social media to collab.
Thanks again. 🙏🏻