• दूर तुमसे रहा न जाये •
दिल में दर्द अब सहा न जाये।
दूर तुमसे रहा न जाये।
जब भी मेरे पास रहो तुम,
तुमसे कुछ भी कहा ना जाये॥
ये जो अल्फ़ाज़ हैं मेरे,
साज है दिल के, तेरी...
ही तो बस दीदार करे है।
फ़रियाद करे है, मिल ले॥
ये जो अरमान हैं मेरे,
जान है दिल में , तेरी...
ही तो बस याद करे है।
बात करे है, मिल ले॥
वक़्त जो थम सा गया है,
जम सा गया है, मेरी...
अब मैं कैसे करूँ !
मैं कैसे कहूँ, दिल की॥
वक़्त जो बोल रहा है,
खोल रहा है, मेरी...
मैं अपने हद में रहूँ।
अब ना सुनूँ मैं, दिल की॥
दिल में दर्द अब सहा न जायें।
दूर तुमसे रहा न जाये।
जब भी मेरे पास रहो तुम,
तुमसे कुछ भी कहा ना जाये॥
कुछ याद रहा जो पास में मेरे।
ख्वाब रहा जो साथ में तेरे।
लौट रहा वो बीते लम्हे,
बीत गया जो रात में मेरे॥
अब चुभ रहा वो टूटा टुकड़ा।
लौटा रहा वो दिल का दुखड़ा।
मेरे दिल में ऐसे जैसे,
छा रहा हो उसका मुखड़ा॥
वक़्त के खातिर संभल तो लूँ मैं।
खुद को खुद से बहल तो लूँ मैं।
तुझसे जुड़े अब रहना मुस्किल,
चाहत अपनी बदल तो लूँ मैं॥
साथ लगा तेरा प्यारा लगने।
जज़्बात लगा अब मुझको ठगने।
साथ रहूँ तेरा हाथ थम कर,
दिल ये लगा हाँ अब तो कहने॥
ये जो अल्फ़ाज़ हैं मेरे,
साज है दिल के, तेरी...
ही तो बस दीदार करे है।
फ़रियाद करे है, मिल ले॥
वक़्त जो थम सा गया है,
जम सा गया है, मेरी...
अब मैं कैसे करूँ !
मैं कैसे कहूँ, दिल की॥
ये जो अरमान हैं मेरे,
जान है दिल में , तेरी...
ही तो बस याद करे है।
बात करे है, मिल ले॥
वक़्त जो बोल रहा है,
खोल रहा है, मेरी...
मैं अपने हद में रहूँ।
अब ना सुनूँ मैं, दिल की॥
दिल में दर्द अब सहा न जाये।
दूर तुमसे रहा न जाये।
जब भी मेरे पास रहो तुम,
तुमसे कुछ भी कहा ना जाये॥
-AnAlone Krishna.
30th November, 2018 A.D.
"दोस्तों, यह आशिकी वाला lyric beloved के याद में दिल के हाल को बयां करते हुए लिखने का कोशिश किया हूँ। अब तुमलोग के जैसा मेरा experience तो इस matter में है नहीं। पर फिर भी तुमलोग के हालत को जितना समझ सका, बयां करने की कोशिश किया हूँ। अगर कुछ गलत लगे या फिर एहसास कम लगे तो माफ कर देना।"
Facebook profile,
https://m.facebook.com/an.alone.krishna
Facebook page, https://m.facebook.com/an.alone.lover
Instagram account, https://m.instagram.com/an.alone.krishna
Twitter account, https://m.twitter.com/AnAloneKrishna
Youtube channel,
https://m.youtube.com/channel/UCyDvuP9Gap2n_SyhXOnas0A
Post a Comment
I am glad to read your precious responses or reviews. Please share this post to your loved ones with sharing your critical comment for appreciating or promoting my literary works. Also tag me @an.alone.krishna in any social media to collab.
Thanks again. 🙏🏻