__________Day 34__________
#पंचायती_राज P01
गत आने वाले ग्राम पंचायत की चुनावों में मुखिया, सरपंच, और वार्ड सदस्य का चुनाव होने वाला है। गाँव एक कम पढ़ा-लिखा-गँवार आदमी अपना प्रतिनिधि कैसे चुनता है या इस चुनाव में कैसे चुनेगा, इस बात को जाने दीजिए। आप अगर एक शिक्षित-जानकार-समझदार व्यक्ति हो, तो आप कैसे अपना प्रतिनिधि चुनते हो ?
• क्या आप इस बात ध्यान रखते हो कि आपका प्रतिनिधि एक कुशल और योग्य होने के साथ-साथ अपनी सेवा के प्रति कर्तव्यनिष्ठ हो ?
मैं इस बात का विरोध नहीं करूँगा कि हमारे क्षेत्र में महिलाओं को आरक्षण मिला हुआ है। पर मैं इस बात का भी समर्थन करता हूँ कि कोई भी पद उसके योग्य उम्मीदवार को ही मिले। आप अपनी योग्यता साबित करो, और अपनी जीत सुनिश्चित कर लो।
• क्या आप इस बात का ध्यान रखते हो कि उम्मीदवार खुद काम करने वाला है, या उसके पीठ पीछे से कोई और तीर चलाएगा ?
किसी का सामाजिक व्यवहार कैसा है, यह आप समाज में रहकर जान सकते हो। उसकी कार्य-कुशलता कैसी है, यह आप उसके पिछले कार्यो को देखकर जान सकते हो। पर किसी का ज्ञान, उसकी उस पद के लिए योग्यता कैसी है, यह जानने के लिए आपको उससे कुछ सवाल पूछने होंगे-
• किसी भी ग्राम-समाज की सबसे छोटी इकाई होती है एक परिवार। तो, एक परिवार की संरचना क्या होती है ? उसकी जरुरतें क्या होती है ? इसमें प्रत्येक सदस्य का एक दूसरे के प्रति कर्तव्य क्या होती है ? उसके स्तर को ऊपर कैसे उठाया जा सकता है ? एक परिवार को खुशहाल और बेहतर कैसे किया जा सकता है ?
• एक ग्राम-समाज कई परिवारों से मिलकर बनता है ? एक ग्राम-समाज की संरचना क्या होती है ? जन प्रतिनिधि और हर घर के प्रमुख की इसमें क्या प्राथमिकता होती है ?
• किसी समाज में धर्म अथवा सांप्रदायिकता का क्या महत्व होती है ? इसका किसी ग्राम-समाज पर क्या प्रभाव पड़ता है ?
• ग्रामीण अर्थव्यवस्था कैसे काम करती है ? इसमें धन का संरक्षण से क्या दुष्प्रभाव पड़ता है, और खर्च से कैसे धन का सृजन होता है ?
• समुचित शिक्षा का क्या महत्व है ? इसको बढ़ावा देने के लिए आप क्या कर सकते हो ?
• रोजगार, व्यपार, कृषि के कार्यो को बेहतर करने के लिए आपके पास क्या योजनाएं है ?
• समय-समय पर चलने वाली, या चल रही विभिन्न योजनाओं का लाभ आप कैसे अधिक से अधिक जरूरतमंद ग्रामीण लोगों को दे सकती हो ?
• इन सभी जन-कल्याण को करने के लिए आपके सहायक सदस्य कौन-कौन हैं, और क्या वो भी आपके साथ मिलकर जन-कल्याण करने की योग्यता रखते हैं ?
अगर आप कुशल हो, तो यह सवाल आप पूछो, और इस बात का आकलन करो कि कौन अपने जवाब से आपको संतुष्ट कर पाती है। या आप उनके पदचिन्हों में चलो, जो उनको परखने में सक्षम है। ये सारी बातें 9वां, 10वां के सामाजिक विज्ञान के अध्यायों में पढ़ाया जाता है। इसलिए हर वो उम्मीदवार जो 10वां पास किया है, उसने पढ़ा है। पर जो यह कहे कि उसने नहीं पढ़ा, तो जिसने अपने शिक्षा के क्रम में शिक्षा को महत्व ना दे, उसमें जन कल्याण करने की योग्यता क्या होगी !
तो अपना चुनाव प्रचार करने से पूर्व, थोड़ा revision and preparation कर लीजिए। कम से कम ये तो लगे कि "हाँ, सारे उम्मीदवार एक से बढ़कर एक, एकदम दमदार हैं।"
-Krishna Kunal (AnAlone Krishna)
30th October, 2021 A.D.
Post a Comment
I am glad to read your precious responses or reviews. Please share this post to your loved ones with sharing your critical comment for appreciating or promoting my literary works. Also tag me @an.alone.krishna in any social media to collab.
Thanks again. 🙏🏻