__________Day 31__________
"वो उन कबूतरों को देख रहे विक्रम..., जो साथ बैठ कर दाना चुग रहे हैं। ये परिंदे अपना घोंसला बसाने की कोशिश में एक छोटी सी मगर इनका बहुत ही effective mistake करते हैं। जिसकी वजह से इनका घोंसला कभी बस नहीं पाता।
ये जब किसी को पसंद करते हैं तो उसे रिझाने की कोशिश करते हैं- fashionable कपड़े पहनेंगे, sports bike, DSLR camera, लेकर घूमेंगे ताकि अच्छा impression डाल सके। फिर उससे रात-रात भर बात करेंगे, उसे अपनी बहकी-बहकी और चिकनी-चुपड़ी बातों में फँसाने की कोशिश करेंगे। यूँ कहूँ तो उसे manipulate करके उससे प्यार का इज़हार करवाएँगे। लेकिन यह एक बात भूल जाते हैं कि कभी तो यह illusion टूटेगा और उसे होश आएगा। फिर जब attraction and affection कम होगा या खत्म हो जाएगा, तो रिश्ता तो टूटेगा ही ना...। ये लोग इस बात को कभी नहीं समझते। इसलिए इनका दिल टूटता है।
मेरा मानना है कि अगर कोई पसंद आये, उसके लिए कुछ feel हो, तो बेशक़ उसके सामने अपने दिल का इज़हार करो। लेकिन उसे manipulate करके relationship में लाने की कोशिश मत करो। जिस तरह तुम्हारे दिल ने उसे खुद चुना है, उसी तरह उसका दिल भी तुम्हें खुद चुने वही बेहतर है।
वरना अगर वह तुम्हारे, या तुम्हारे दोस्तों के, या अपने दोस्तों के बहकावे में अगर आकर तुम्हें चुनेगी, तो जब उसे होश आएगा तो उसे यह अहसास होगा कि वह तुम्हारे साथ relationship में आकर गलती की है और वह तुम्हें छोड़ना चाहेगी। फिर तुम उसे बार-बार मनाओगे और उसका दिल बार-बार तुमसे दूर जाना चाहेगा। तुम्हें यह जानकर बहुत बुरा लगेगा कि शायद उसका दिल तुम्हारे होते हुए कहीं और भटकने लगे।
Life में, या यूँ कहूँ तो relationship में यह instability ना हो, एक बार जिसका हाँथ थामो या कोई जब तुम्हारा हाँथ थामे तो life long साथ ना छूटे, और ना ही कभी कोई तुम दोनों के बीच आ सके, इसके लिए अपने दिल की बात इज़हार करके उसे तुम्हें आजमा कर उसके दिल को भी खुद तुम्हें चुनने दो जैसे कि तुम्हारे दिल ने उसे खुद ही चुना है।
अगर relationship temporary नहीं बल्कि whole life के लिए चाहते हो तो...
12th August, 2021 A.D.

Post a Comment
I am glad to read your precious responses or reviews. Please share this post to your loved ones with sharing your critical comment for appreciating or promoting my literary works. Also tag me @an.alone.krishna in any social media to collab.
Thanks again. 🙏🏻