__________Day 26__________
"Yrr tum kese likhte ho stories ? Mai kosis kr rhi, Pr smjh ni aa rha."
Example से समझो-
कोई था, जिसका दिल टूटा तो मेरे सामने रोज कहता था कि उसे दिखा देगा। मैंने उसे समझाया कि उससे move on करने में ही भलाई है। मगर वो नहीं सुनता था।
तो मेरे पास message था कि- जो तुम्हें reject किये हुए है, अगर उसके reject करने के बाद भी उससे प्यार नहीं कर सकते, तो नफ़रत मत पालो। वरना तुम उसे face नहीं कर पाओगे। और अगर उसके साथ बाद में कुछ उल्टा सीधा तुम हरकत करते हो, तो तुम खुद के, उसके, सभी के नजर में गिर जाओगे। इसलिए जो बीत गया, उसे past मानकर आगे बढ़ो।
यही फिर concept हो गया कि मुझे वह चीज जो वह चाहता है, उसे महसूस करवाकर यह चीज महसूस करवानी है कि जो वह चाह रहा था, उसे सबक सिखाना/बदला लेना, वह गलत thought है।
इसके लिए मैंने background लिया कि एक लड़की जो कभी किसी को छोड़ कर चली गई, वह उसके life में वापस आना चाह रही है। उसे वापस accept करना है या नहीं, यह मैं नहीं बताऊँगा, वह reader को decide करना होगा। वह वही करेगी जो reader चाहता है- अपनी गलती मानेगी और माफी माँगेंगे, और उसके life में वापस आना चाहेगी। जिसको पढ़कर वह उन ख्यालों में खो जाए और महसूस करे जो वह चाहता है। उसके बाद अब अपने imagination में उसे वह face करे, अगर वह कर सकता हो तो। जो कि मुझे पता है कि वह नहीं कर सकता।
क्यूँकि अगर आपको एक बार किसी के लिए नफरत हो गई, उसे आप अपने नजरों के सामने बर्दाश्त नहीं कर सकते।
उसके result में यह story मैंने create किया। 
तो, यह concept clear करो कि तुम express क्या करना चाहती हो। उससे तुम्हारा message क्या होना चाहिए। किस तरह उससे तुम readers को अपनापन महसूस करवाओगी। इसके लिए suitable background क्या होगा।
कुछ दिन उस imaginary world को अपने mind में create करके उन्हें जीयो। फिर उसे ऐसे express करो जैसे कि सारी चीजें तुम्हारी जिंदगी का एक हिस्सा है, उसे तुमने जीया है।
तुम मेरी पहली story को भी पढ़ी हो। समय के साथ improvement आता है, यह तुम मेरी writings के through मुझमें भी देख सकती हो।
प्यार-मोहब्बत, मोह-माया, दौलत-शोहरत-रुदबा, सभी को side में रखकर अपने ख्वाबों के दुनियाँ में जीना होता है।
And result at the End- मैं life में कुछ नहीं हूँ। घरवालों के नजर में नकारा, मेरे पास मेरा प्यार नहीं और तुम्हारे according ही मेरे पास उसे पाने का chance only 0.01% है। वो दोस्त, जिनके लिए मैंने वह लिखा, वो मेरे works को पढ़ने के बाद मुझे छोड़ दिया, या मैं यूँ कहूँ तो मुझसे distance बनाना शुरू कर दिया।
अगर तुम भी हर चीज sacrifice कर सकती हो, तो लिखो ताकि वक़्त के साथ तुममें भी निखार आये। लेकिन अगर life में इसके लिए हर चीज sacrifice नहीं कर सकती तो फिर यह तुम्हारे लिए time wasting होगा। तो इसपर ध्यान मत दो।
एक और अच्छा option होता है अपने interest को बिना इतना सब कुछ खोए या अपना इतना ज्यादा time waste किये continue रखने का। जो अच्छी stories लगती है तुम्हें, उन्हें तुम translate करो। बहुत सारे ऐसे translated books मिलेंगे जो original book से ज्यादा sell होते हैं।
At end, best wishes for your bright future.
Bye
Post a Comment
I am glad to read your precious responses or reviews. Please share this post to your loved ones with sharing your critical comment for appreciating or promoting my literary works. Also tag me @an.alone.krishna in any social media to collab.
Thanks again. 🙏🏻