previous page << Diary : index page >> next page
_____Day 11_____
~ भ्रातृप्रेम ~
Love का एक ऐसा type जो हमें हमारे भाई-बहनों से, दोस्तों से ऐसे emotionally connect करता हैं कि जिसके कारण हम उनकी बातों को सुनते हैं; उन्हें अहमियत देते हैं, उन्हें समझने की कोशिश करते है; उनकी इक्षाओं का हम कद्र करते हैं, उनका हम साथ देते हैं, उनको अपनी इक्षाओं को पूरा करने में हम उनकी मदद करते हैं; कभी कभी हम खुद ही उनकी इक्षाओं को उनसे पूछे बगैर ही पूरा कर देते है ताकि उन्हें खुशी हो; कुछ खामी हमें लगता है तो suggestion देते हैं; गलतियों को सुधारने में help करते हैं, गलती करने से रोकते हैं, कभी कभी कुछ गलत करने से रोकने के लिए जरूरत पड़े तो उनके oppose में भी खड़ा हो जाते हैं; फिर भी वो अगर अपने point of view पर अड़े ही रहे तो हो सकता है कि उनके perspective से वो चीज सही हो जो हमारे point of view से गलत है, यह मान कर फिर उनके support में भी खड़े हो जाते हैं; और फिर हम उन्हें उसके according उन्हें ढ़लने में हम मदद भी करते हैं। This is also a love, पति-पत्नी या प्रेमी-प्रेमिका वाला दाम्पत्य प्रेम नहीं, बल्कि भाई-बहन और दोस्तों/मित्रों/सखाओं/सखियों वाला प्रेम। This is also incomparable. इसमें हम अपने विचार किसी के ऊपर थोपते नहीं हैं। बल्कि उन्हें हम समझते हैं और अपने विचार को समझाते हैं। किसी को इन रिस्तो में अगर कुछ ज्यादा ही बंधा हुआ महसूस हो, घुटन महसूस होने लगे, कोई आपके ऊपर अपना हक़ जताने लगे; that means कि वह इन रिस्तो की अहमियत, आपकी अहमियत, आपके और उसके बीच के प्यार की अहमियत को वह नहीं समझ रहे हैं।
चाहे हम सिर्फ friends हो या सगे भाई-बहन; हम उन्हें समझते हैं, समझाते हैं, अपने decisions थोपते नहीं हैं; हम उनकी इक्षाओं को जानते हैं, अपनी इक्षा बताते हैं, जबरदस्ती मनवाते नहीं हैं; हम उनकी खुशी के लिए कुछ करते है और उनकी इक्षाओं को पूरा करने में मदद करते है, उन्हें रोकते नहीं है; उनके गलती करने पर सुनाते है और खुद कोई गलती करने पर सुनाने का मौका भी देते है, पर हम उन्हें दबाते नहीं हैं; कभी हम उन्हें problem से निकलने में help करते है तो कभी situation के according ढ़लने में help करते हैं, हम उनके life में interfere नहीं करते।
सच कहा है किसी ने, "सच्चा प्यार हर किसी के मुकद्दर में नहीं होता।" क्योंकि ऐसे दोस्त कहाँ जल्दी किसी को मिलते है, जो भाई-बहन से बढ़कर हो, और ऐसे भाई-बहन क्या हर किसी को मिलते हैं, जो best-friend से बढ़कर हो ! Because, they all feels and have same type of love. Yes, this is also a kind of love. If you have really love for someone, you have to care each and every to whom your beloved loves. We're not any object, we have individuality, और इस बात को वो समझते हैं. But not everyone having understanding and acceptance of it. So, not everyone deserve and in luck of it. क्यूँकि अगर यह किस्मत में ना हो, तो हम खुद अपनी किस्मत को बना सकते हैं; क्योंकि दोस्ती दिल से निभाई जाती है। और, अगर हम इसके लायक नहीं तो किस्मत हमें उनसे भी अलग कर देती है जो खून से जुड़े होते हैं।

Post a Comment
I am glad to read your precious responses or reviews. Please share this post to your loved ones with sharing your critical comment for appreciating or promoting my literary works. Also tag me @an.alone.krishna in any social media to collab.
Thanks again. 🙏🏻