* याद तुम्हारा *
अब भी जब लम्हा ठहर सा जाता हैं ,
करता रहता हूँ मैं दीदार तुम्हारा ।
तुम चले गये छोड़ कर यादे अपनी ,
जो बताती है हरपल कि हूँ अब भी तुम्हारा ।।
बह जाने दे जज्बातो को अल्फाज बनके साँसो से ,
जो याद दिलाता रहता है ऐतबार तुम्हारा ।
ना दोषी थे तुम , ना रोक पाया अपनी बेरूखी को ,
दिल दुःखाता चला गया मैं खुद ही तुम्हारा ।।
अभी भी दिल की महफिल में जब गम के बादल छाते हैं ,
मुझे लाना होता है आँखो में बस एक झलक तुम्हारा ।
याद करके तेरे चेहरे को हम अब भी खुश हो जाते हैं ,
दिल को शायद मेरे हैं, बस इंतजार तुम्हारा ।।
ना कसमे थें , ना वादे थें ,
ना संग जीने-मरने के कोई ईरादे थे ।
अब अलग-अलग है राहें अपनी ,
पर राह तकता हूँ हर बार तुम्हारा ।।
क्या चीज हो यार मुझको बता दो ,
बता दो मेरी हर एक खता को ।
कोसना चाहता हूँ तुझको , पर कभी कोस नही पाता हूँ ,
कैसा है ये असर मुझपर अब भी तुम्हारा ।।
-AnAlone Krishna.
09/05/2017

Post a Comment
I am glad to read your precious responses or reviews. Please share this post to your loved ones with sharing your critical comment for appreciating or promoting my literary works. Also tag me @an.alone.krishna in any social media to collab.
Thanks again. 🙏🏻